ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले: एक ही फंदे से पेड़ पर लटकते मिले दोनों के शव, इलाके में फैली सनसनी

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर से महज कुछ दूर पर आत्मघाती कदम उठाया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका कुछ दिन पहले ही घर से फरार हुए थे। घटना मांडा थाना के ओखरावल गांव की है।

जानकारी के अनुसार कि मृतकों की पहचान रमेश कुमार पाण्डो और सीता रावत के रूप में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दोनों युवक और युवती ओखरावल गांव के निवासी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात रमेश सीता से मिलने घर आया था, लेकिन सुबह दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन दोनों ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.