ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने नदी में ले जाकर शव को फेंका

परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशनाई को लेकर उदयपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की जानकारी होते ही पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने घटना में 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मौके पर पहुंची पड़ोसी जिला रायबरेली की सलोन पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली जिला अस्पताल भेजवा दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

दरअसल, उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ सोनू (22) की शनिवार की भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोनू का शव हत्यारों ने पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में सई नदी के किनारे फेंक दिया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सोनू का शव बरामद हुआ। परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि मृतक सोनू नगर कोतवाली प्रतापगढ़ के केशवराय का निवासी था। सोनू पिछले 8 महीने से यहां वह अपनी नानी के साथ रह रहा था। सोनू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध धीरे-धीरे परवान चढ़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका का पहले भी गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। हालांकि पहले से प्रेम जाल में आया युवक दिल्ली चला गया। इस बीच मृतक सोनू के हाथ लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो हाथ लग गया। सोनू वीडियो के नाम पर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और धीरे-धीरे वह भी लड़की के साथ प्रेम संबंध बनाने लगा।

इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो तनातनी का माहौल बन गया। सूत्रों के मुताबिक लड़की के बाबा और हत्याकाण्ड में नामजद हुए गांव के विजय बहादुर सिंह ने शनिवार को सुबह करीब 3 बजे सोनू के घर जाकर उसे लड़की से संबंध खत्म करने की धमकी भी दी थी। इसी के कुछ देर बाद सुबह करीब 6 बजे एक खेत में सोनू की हत्या कर दी गई. मृतक के गांव में उसके घर से 100 मीटर दूर उसका खून से लथपथ कपड़ा, खून के निशान औप कारतूस का दो खोखा पुलिस ने बरामद किया।

मृतक के ननिहाल के लोगों ने सोनू की हत्या की आंशका को लेकर पुलिस को सूचना दी। इस बीच पुलिस सोनू की तलाश में जुटी तब तक पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाने के अर्न्तगत मृतक के घर से करीब 15 किलोमीटर दूर परशदेपुर के गाड़ी घाट पर सई नदी के किनारे मृतक का शव बरामद हो गया। हत्यारों ने सोनू को घटना को लेकर मृतक के चाचा शेष कुमार सिंह की तहरीर पर पूरे बसावन निवासी अंकित यादव, रंजीत कोरी व विजय बहादुर सिंह के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी ने उदयपुर पुलिस को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश भी दिए हैं। सोनू का शव रायबरेली जिले के सलोन थाने मे बरामद होने को लेकर सलोन पुलिस ने दोपहर उसके शव को पीएम कराने के लिए रायबरेली जिला अस्पताल भेजवाया। युवक की हत्या से परिजनों मे कोहराम मच गया है। मृतक सोनू का पिता सुरेश सिंह तथा मां कृष्णा चण्डीगढ़ में नौकरी किया करते हैं। मृतक देा भाइयों मे बडा था, छोटा भाई सूरज अभी पढ़ाई कर रहा है। इधर हत्या को लेकर पुलिस एहतियातन आरोपी के घर पर भी तैनात देखी गई।

घटना को लेकर उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निकेत भारद्वाज नें शनिवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय का निवासी दीपक सिंह उर्फ़ सोनू (22) यहां थाना उदयपुर क्षेत्र के पूरे बसावन राहटीकर में अपने ननिहाल में रहता था, जिसकी 23/24 जून की दरमियानी रात हत्या कर शव को सई नदी में फेंक दिया गया। घटनास्थल से कारतूस का खोखा व खून आलूद टी शर्ट बरामद हुई है, आरोपियों नें हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है, शव का पोस्टमार्टम रायबरेली में कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.