ससुर बाहर गया था तब सास ने बहू के सिर में गोली मार दी
Crime News : एक महिला ने अपनी बहू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलस ने हत्या के आरोप में सास, ससुर और पति को गिरफ्तार किया है। इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह दिल हहला वाला मामला यूपी के अमरोहा जिले का है। बताया जा रहा है कि मृतका कोमल पैतृक अमीर होने की वजह से ससुराल में घर का काम नहीं करती थी। जिसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले जब मृतका का पति अपनी दुकान पर था और ससुर बाहर गया था तब सास ने बहू के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
सास ने तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया था और घर में लूट की सूचना परिजनों को दे दी। मगर पुलिस ने जांच के बाद सास ससुर समेत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने दहेज मांगने का आरोप लगाया है। मामले में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।