वार्ड चौपाल में 47 आवेदनों का हुआ निराकरण
हरदा/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 17 की वार्ड चौपाल का आयोजन जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में किया गया। वार्ड चौपाल में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेड़िया, सीईओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया, डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे, एसडीएम महेश बमन्हा, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया, वार्ड पार्षद श्रीमति बिन्दु गुर्जर सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वार्ड चौपाल में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 47 से आवेदनों का निराकरण वार्ड चौपाल में किया गया तथा 7 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।