ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

अमानक बीज के नमूने पाए जाने पर सिराली के राजेश कृषि सेवा केन्द्र और माहेश्वरी सेल्स को कारण बताओ नोटिस जारी

सिराली। बीज के अमानक नमूने पाये पर संबंधित दो बीज विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है। उपसंचालक कृषि एमपीएस चन्द्रावत ने बताया कि कृषि आदान गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खरीफ वर्ष 2023 में जिले में बीज के 320 नमूने लेकर अधिसूचित बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं को भेजे गये थे।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशालाओं से 163 परिणाम प्राप्त हुए है, जिनमें से 161 मानक तथा 2 नमूने अमानक पाये गये। अमानक नमूनों से संबंधित विक्रेता मेसर्स राजेश कृषि सेवा केन्द्र सिराली एवं मेसर्स माहेश्वरी सेल्स सिराली को बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर विक्रय एवं भण्डारण को प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 7 दिवस में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध आगामी कार्रावाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.