न0पा0 के सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का संचालन का सम्पूर्ण भार जिला पुलिस प्रशासन को सौंपा जाए – अमर रोचलानी
न0पा0 के सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का संचालन का सम्पूर्ण भार जिला पुलिस प्रशासन को सौंपा जाए – अमर रोचलानी
हरदा – नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा पूर्व में हरदा नगर के मुख्य चौक-चैराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए गए थे, उन सभी कैमरों के संचालन का सम्पूर्ण भार जिला पुलिस प्रशासन को सौंपे जाने हेतु नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा।
अमर रोचलानी ने बताया कि न0पा0 द्वारा कैमरें तो लगाऐ गऐ किन्तु उनका संचालन ठीक से नहीं कर पा रही है। ये कैमरे पूर्व में तो कुछ समय तक नियमित संचालित होते रहे, किन्तु कुछ समय पश्चात् से ही कुछ कैमरे चालू मिलते तो कुछ कैमरे बन्द मिलते, कुछ कैमरे तो आज तक बन्द पड़े हैं। यहाँ तक कि इन कैमरों की रिकॉर्डिंग भी नगर पालिका में बने कक्ष में नहीं हो पा रही है, पूरा सिस्टम बन्द पड़ा है, कक्ष में कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहता है, इन कैमरों का नगर पालिका द्वारा संचालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। विगत् 5 माह से उक्त सभी कैमरें पूर्ण रूप से बन्द पड़े हैं, हमारे द्वारा निवेदन करने पर सी.एम.ओ. साहब द्वारा विगत् 4-5 माह से बार-बार मात्र आश्वासन दिया जा रहा है कि 1-2 दिन में चालू करवा देंगे। अमर रोचलानी ने बताया कि वर्तमान में शहर में दिन-दहाड़े चोरी एवं डकैत की घटनाऐं बढ़ती जा रही है, कोई दुकानों के सामने से लोहे की सीढ़ियाँ, जाली चुरा रहे हैं तो कोई रोड़ पर चलती महिलाओं के गहने चुरा रहा है, उसके बावजूद भी इन कैमरों की सहायता से चोरों का पता नहीं लगा पा रहे हैं, क्योंकि कैमरे तो बन्द पड़े हैं। इस बीच यदि कोई बड़ी घटनाऐं घटती है तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा? इससे स्पष्ट है कि उक्त कैमरों की जिम्मेदारी नगर पालिका नहीं निभा पा रही है। इसलिए इन सभी कैमरों के संचालन का सम्पूर्ण भार जिला पुलिस प्रशासन को सौंपा जाना चाहिए।