harda : सीधी पेशाब कांड के विरोध में आदर्श अहिरवार समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सयुंक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन !
हरदा। सीधी पेशाब कांड के विरोध में गुरुवार को आदर्श अहिरवार समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सयुंक्त कलेक्टर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा है। समाज के जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले का कहना है कि आदिवासी समाज के युवक पर भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने पेशाब कर मानवता को शर्मसार किया है। इसे लेकर एससी-एसटी वर्ग के लोगों में रोष है।
उन्होंने कहा कि समाज मांग करती है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला की सारी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे राजसात किया जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति किसी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत नहीं कर पाए। आरोपी के खिलाफ रासुका के साथ-साथ एससी-एसटी की धाराओं में भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में आरक्षित वर्ग के लोगों का अपमान किया जा रहा है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।