हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिले के ग्राम हंडिया में उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रयोगशाला के 3 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस दौरान नवनिर्मित प्रयोगशाला कक्षों का निरीक्षण किया, और साथ ही उपस्थित छात्राओं से चर्चा कर स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने पीपल का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।