कृषि मंत्री ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर “विकास पर्व” से संबंधित दिशा निर्देश दिए
हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर “विकास पर्व” से संबंधित दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत एसडीएम हरदा, एसडीएम खिरकिया और हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के पंचायत सचिव पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।