कृषि मंत्री पटेल ने साउथ कोरिया से आए अतिथियों का ग्रह ग्राम में भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत वंदन अभिनंदन
कृषि मंत्री पटेल ने साउथ कोरिया से आए अतिथियों का ग्रह ग्राम में भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत वंदन अभिनंदन
हरदा/ कृषि मंत्री कमल पटेल ने गृह ग्राम बारंगा, हरदा में साउथ कोरिया से आए अतिथियो का भारतीय परम्परा के अनुसार साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
मंत्री श्री पटेल ने गृह निवास पर आए अतिथियों का अतिथि देवो भव भारतीय परंपरा संस्कृति के द्वारा साउथ कोरिया से आए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस समय साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती भी उपस्थित थे।
क्यूंगवा जियोन – बीफ्लैट जॉनसन ली-हानाफ़ी जेसन होंग-हानाफ़ी वीएनबी सलाहकार: सियोल, दक्षिण कोरिया
मध्य प्रदेश के 8 जिलों में आजीविका परियोजना के लिए पेड़। यह एक कार्बन परियोजना है जिसे IMPCA और VNV एडवाइजरी सर्विसेज द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने परियोजना को देखने और परियोजना का समर्थन करने वाले अधिकारियों से मुलाकात की।