आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का जगह जगह कांग्रेसियों ने स्वागत किया ।
खिरकिया/ मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध और आदिवासी सम्मान की रक्षा के लिए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का छीपाबड़ में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारण और युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में महाराणा चौक पे स्वागत किया ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी द्वारा चारुआ में स्वागत स्वागत किया गया।
इसके पश्चात सेक्टर अध्यक्ष हाजी अय्यूब खान के निवास पर मोरगड़ी में स्वागत और आमसभा हुई ।
इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा की यह यात्रा आदिवासी समुदाय में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश के जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि कांग्रेस पार्टी हर अन्याय के खिलाफ खड़ी है और संघर्ष में जनता के साथ है।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा मध्यप्रदेश में आदि आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे है और अत्याचार करने वाले भाजपा के लोग है हम जन जन तक यह संदेश पहुंचा कर रहेंगे की भाजपा की दोगली सरकार आदिवासी दलितों की विरोधी सरकार है और इस सरकार को उखाड़ के फेकने का संकल्प लेकर हम इस यात्रा को निकल रहे है ।
पूर्व विधायक राम किशोर दोगने ने कहा की मध्यप्रदेश हो या मणिपुर हरदा हो या सीधी जहां जहां भाजपा है इस पार्टी के नेता सत्ता के नशे में इतने चूर है की आदिवासी दलित हो अल्पसंख्यक हो इन्हे दोयम दर्जे का नागरिक समझ रही है हर जगह गरीब आदिवासियों दलितों पर अत्याचार हो रहा है कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों को उनका हक दिलाने का काम करती आई है और गरीबों आदिवासियों पर हुए अत्याचार में उनके साथ खड़ी है ।
जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कांग्रेस पार्टी ही देश में एकमात्र पार्टी है जहां हर व्यक्ति को समानता का अधिकार मिलता है कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर सत्ता रहने तक सदैव आदिवासियों दलितों के हितों की रक्षा की है परंतु मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता इन भाईयो के साथ जघन्य से जघन्य अपराध कर रहे है क्योंकि इनकी सत्ता में उन्हे ना कानून का डर है ना कोर्ट कचहरी का ये लगातार अत्याचार कर रहे है ।
ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी ने कहा पूरे मध्य प्रदेश में आदिवासी भाईयो पर अत्याचार हो रहा है भाजपा के नेताओं के कृत्य देख कर मानवता भी शर्मसार है अब वक्त आ गया है भाजपा को उसकी औकात दिखाने का क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हर व्यक्ति को समानता का अधिकार दिया और गरीबों दलितों आदिवासियों के हितों की रक्षा की ।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष बद्री पटेल रिंकू पगारे जिला प्रवक्ता असलम पठान,जिला महासचिव सावन शर्मा जिला महा सचिव ,मंजीत बघेल,संजय मिश्रा,सेक्टर अध्यक्ष लोकेश जायसवाल सेक्टर अध्यक्ष गोल्डी कुशवाह दशरथ पटेल गोविद देवड़ा विजेश मुकाती इमरान शेख बंटी वर्मा वीरू ठाकुर प्रवीण पाटील सुनील छचार पंकज विश्नोई जितेंद्र राजपूत इशाक खान नरेंद्र आठनेरे हार्दिक जायसवाल आयुष जायसवाल सुमित ओनकर इमरान खान जितेंद्र सोनी,मयूर जैन,राजेश बघेला,असलम, राजू कुरेशी, शाहिद, जटा शंकर भगत,संजय नामदेव,दिनेश दुबे,माखन सरपंच,बबलू राय,तरुण सोनी,दीपक सोनी, संजू मराठा,अभिषेक चौहान,बबलू मराठा,जय सिंह भाटी,देवलाल, अशोक रागोर,अब्बास भाई, अंकित मालवीय, मुकेश,प्रथमेश जैन,सचिन सोनी राजेश बघेला सरपंच मिश्रीलाल चंपालाल पटेल हुसैन खान अरबाज हुसैन गोविंद किशोर शिवलाल सोमलाल इब्बू रफीक टेलर राजेश सोनी उपस्थित थे