कृषि उपज मंडी की व्यवस्था के कारण किसानों को हम उचित मूल्य दिलाने में सफल हुए
हरदा /प्रशासन अकादमी, भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘स्वर्ण जयंती महोत्सव’ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए।
इस दौरान कृषि मंत्री, भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर,पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया जी, पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी जी एवं मंडी बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे ये कहते हुए गर्व है कि कृषि उपज मंडी की व्यवस्था के कारण किसानों को हम उचित मूल्य दिलाने में सफल हुए हैं।
इतिहास में पहली बार किसानों को एंड्रॉइड मोबाइल द्वारा अपनी कृषि उपज का विक्रय अपने घर, खेत-खलिहान और गोदाम से करने की सुविधा प्रदान की गई है।