ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

एडीएम डॉ. गौड़ा ने नर्मदा तट के ग्रामों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी

एडीएम डॉ. गौड़ा ने नर्मदा तट के ग्रामों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी

हरदा /अपर कलेक्टर डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा ने शनिवार को नर्मदा तट के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान होमगार्ड, राजस्व और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि
बरगी डैम से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से लगातार बढ़ रहा है, वर्तमान में नर्मदा नदी का जल स्तर 268 मीटर तक पहुंच गया है। अतः नर्मदा नदी में बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते नर्मदा तट के ग्रामों में ग्रामीणों को सचेत किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा नदी के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग करें राजस्व व पुलिस अधिकारी सतर्क रहकर लगातार क्षेत्र के ग्रामों का दौरा करें। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो नर्मदा तट के ग्रामों के ग्रामीणों को अन्यत्र राहत शिविरों में शिफ्ट करने पर विचार करें। इस दौरान होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन ,नायब तहसीलदार हंडिया आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी हंडिया अनिल सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
एडीएम डॉ. गौड़ा ने शनिवार को नर्मदा तट के जिन ग्रामों का दौरा किया उनमें मालकुंड, हंडिया, गवला, सिगोन,छोटी मैदा, मैदा शामिल है। उन्होंने तहसीलदार हंडिया व थाना प्रभारी हंडिया को राहत केंद्रों को चिन्हित करने एवं प्रभावित होने वाले ग्रामीणजनों के परिवार की सूची तैयार रखने हेतु भी निर्देशित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.