बंशकार समाज के बीच मनाया केजरीवाल का जन्मदिन
खिरकिया /बंशकार समाज के बीच मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन खिरकिया स्थित छीपाबड में मनाया गया जिसमें बंशकार समाज के सभी लोग एवं छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद रहे जिला अध्यक्ष रामकृष्ण आंजने ने एवं पदाधिकारियों ने केक काटकर बैंड बाजे की धुन पर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन बड़े जोश से मनाया गया बंशकार समाज ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों का समर्थन किया और बच्चों के भविष्य और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता को समझते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी दिया जिसमें प्रमुख रूप से पार्टी जिलाध्यक्ष रामकृष्ण आंजने जिला मीडिया के अध्यक्ष नितिन पारे कार्यालय प्रभारी सबल सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष गणेश श्रीवास दिलीप सतनकर राहुल हुरमले और ब्लॉक उपाध्यक्ष सुहाग सिंह राजपूत सुरेश साहू रामअवतार गुर्जर राजेश भोसले विष्णु प्रसाद उमरिया नितिन कोसले अशोक गुरुजी मोहित कोसले सुमित कोसले राकेश कोसले एवं कुणाल को सले आदि लोग उपस्थित थे