पटाखा फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर को लगा करंट मौत
हरदा । जिले के कुंजर गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर को करंट लगने से अचेत हो गया।
सूचना पर पहुंचे मजदूर की पत्नी ने उसे जिला अस्पताल हरदा लेकर आई । यहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सुनील झवरे ने बताया कि अनिल रामदयाल झवरे निवासी मोहनपुर तहसील सिराली हरदा हाल मुकाम कुंजन गांव स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। यह फैक्ट्री राजू अग्रवाल हरदा की है । दोपहर वह काम पर गया था । इसी बीच अचानक कुलर हटाने में करंट आ गया। करंट लगने से अनिल अचेत हो गया। वह वहीं पर गिर पड़ा। युवक को करंट लगने की जानकारी होते ही काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरातफरी मच गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी राजेश उईके ने बताया कि मृतक अनिल 45 वर्षीय कुंजन गांव से उनकी पत्नी लेकर आई थी जहां करंट लगने पश्चात् डॉ व्दारा मृत घोषित किया गया है सुबह पोस्टमार्टम पश्चात् लाश परिजनों को सुपुर्द की जायेगी । उन्होंने कहा कि आगे विवेचना पश्चात् मालूम होगा कि करंट कैसे लगा है