ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

खिरकिया रेल्वे स्टेशन पहुंचे डीआरएम से ट्रेन स्टापेज की मांग, नगर विकास समिति और नपं अध्यक्ष ने किया स्वागत अमृत भारत स्टेशन के लिए जताया आभार

खिरकिया रेल्वे स्टेशन पहुंचे डीआरएम से ट्रेन स्टापेज की मांग, नगर विकास समिति और नपं अध्यक्ष ने किया स्वागत
अमृत भारत स्टेशन के लिए जताया आभार

खिरकिया। भोपाल मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी शनिवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत खिरकिया रेल्वे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होने स्टेशन पर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जहां पर नगर विकास समिति एवं नपं अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा ने उन्हे खिरकिया स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किए जाने पर आभार व्यक्त किया एवं प्रथम आगमन पर स्वागत है। साथ ही स्टेशन की मांगो के संबंध में नगर विकास समिति एवं नपं अध्यक्ष ने पृथक पृथक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि खिरकिया रेल्वे स्टेशन तीन तहसील खिरकिया, सिराली, किल्लौद के बीच एक मात्र रेल्वे स्टेशन है। जिस पर तीनो तहसील के हजारो रहवासी रेल सुविधाओ के लिए आश्रित है, किन्तु स्टेशन पर यात्री सुविधाओ की कमीं है। पिछले वर्षो में स्टेशन के माध्यम से रेल्वे राजस्व में गुणोत्तर वृद्धि हुई है, बावजूद उसके यात्री वर्षो पुरानी व्यवस्थाओ पर ही आश्रित है। गुप्तेश्वर महालोक चारूवा का स्टेशन भी खिरकिया है, अतः यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से स्टेशन की श्रेणी में सुधार कर सुविधा में वृद्धि की जाऐं। स्थानीय रेल्वे स्टेशन ट्रेनो के स्टापेज एवं सुविधा वृद्धि की मांगे वर्षो से लंबित है। जिनमें प्रमुख रूप से 19045-46 एवं 22947-48 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 12149-12150 दानापूर पुणे एक्सप्रेस, 12719-20 एवं 17019-20 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस, 11077-11078 झेलम एक्सप्रेस का स्टापेज दिया जाऐं। नागपूर भुसावल सुपरफास्ट ट्रेन को पुनः प्रारंभ किया जावें। ट्रेन क्रमांक 19483-19484 बरौनी एक्सप्रेस, 12617-12618 मंगला एक्सप्रेस, 09739-19740 ढेहर के बालाजी से सांई नगर, 22937-22938 रीवा राजकोट एक्सप्रेस का स्टापेज खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर किया जावें। इनमें से अधिकांश ट्रेन अतिरिक्त समय होने की वजह से स्टेशन पर खड़ी भी रहकर मार्जिन समय भी पूरा करती है। जोन एवं मंडल से चलने वाली गाड़ियों के विकासखंड स्तर पर स्टापेज दिए जाऐं। 5 वर्षो से स्वीकृत रेल ओवरब्रीज गेट क्रमांक 195 पर शीघ्र निर्माण कराया जावें। टेलीफोन एक्सचेंज के समीप स्थित पुलिया को छोटे वाहनो की आवाजाही हेतु सुगम बनाया जावें। उन्होने मांग की है कि उक्त मांगो पर सहानुभूति पूर्वक एवं यात्री हितो का ध्यान रखते हुए सुविधा वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जावें। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा, नगर विकास समिति से अध्यक्ष अनिल दरबार, सचिव राजेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि महेंद्रसिंह खनूजा, मंडल कोषाध्यक्ष अनिल जैन, सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.