ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

मिलीभगत से संचालित हो रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री मौत, जांच करने पहुंचा प्रशासन मिला बारूद कमरे किए सील विद्युत कनेक्शन भी अवैध एक ही लाइसेंस पर कई लोग चला रहे हैं पटाखा फैक्ट्री

मिलीभगत से संचालित हो रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री मौत, जांच करने पहुंचा प्रशासन मिला बारूद कमरे किए सील विद्युत कनेक्शन भी अवैध

एक ही लाइसेंस पर कई लोग चला रहे हैं पटाखा फैक्ट्री
हरदा शनिवार को ग्राम कुंजरगांव तहसील हंडिया अंतर्गत स्थित भूमि खसरा नम्बर 91/28 रकबा 0.011 हे भूमिस्वामी मनीबाई पत्नि नंदलाल जाति अग्रवाल एवं खसरा नम्बर 91 / 46 रकबा 0.009 हे भूमिस्वामी सोमेश पिता नंदलाल जाति अग्रवाल के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि में निर्मित फैक्ट्रीनुमा भवन है एवं उससे लगे हुए टिन सेट के कमरों में कल 18.08.2023 को रात्रि में चौकीदार अनिल पिता रामदयाल जाति कतिया को करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा, तहसीलदार हंडिया, थाना प्रभारी हंडिया, एवं श्रम निरीक्षक तथा बिजली विभाग के ए.ई. के साथ संयुक्त रूप से मौका स्थल पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उक्त भवन के कुछ कमरों में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया । भवन मालिक को बुलाए जाने पर भी वह मौके पर उपस्थित नही हुए, कुछ कमरों में लोगों के रहने के दैनिक उपयोगी सामान पाए गए। कुछ कमरों में ताले लगे हुए थे। मौके पर भूमिस्वामी व मृतक के परिजन उपस्थित नहीं होने से जिन कमरों में बारूद जैसे पदार्थ के अवशेष पाए गए उनके वैधानिक दस्तावेज प्राप्त न होने से उस कमरों को पंचगणों की उपस्थिति में सीलबंद किए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली कनेक्शन की जॉच की गई जिसमें मौके पर वैध कनेक्शन नही होना पाया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं श्रम विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा आवश्यक जाँच एवं विवेचना की जा रही है, जाँच उपरान्त पाई गई
अनियमितताओं के सम्बन्ध में नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । जानकारी के अनुसार
रिकार्ड में बंद पटाख़ा फेक्टरी में करंट लगाने से मजदूर की मौत
कुजरगाव में सितम्बर से अवैध पटाखा फैक्ट्री अधिकरियों की मिली भगत से संचालित हो रही थी
हरदा मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कुन्जरगाव में संचालित पटाखा फैक्ट्री का लायसेंस सितम्बर में रद्द कर दिया गया था लेकिन पटाख़ा फेक्टरी का संचालन सेटिंग से चल रहा था रात में मजदूर को करंट लग गया तो हरदा अस्पताल लाया गया जहां मृत्यु हो गई परिवार वालों के साथ पटाख़ा संचालक का स्टाप अस्पताल में देखा गया मौत होने के बाद रात में ही फेक्टरी से सारा माल हरदा आ गया यहां तक आजूवाजू के टीन भी निकल लिया मजदूर की मौत को लेकर संगठन ने प्रदर्शन कर कुन्जरगाव में धरना दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद अपराध क़ायम किया जायेगा लेकिन हरदा मुख्यालय से चन्द दूरी पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रहीं थीं श्रम विभाग की मिली भगत जग जाहिर है इस तरह पटाख़ा फेक्टरी के संचालक को बचाने के लिए हरदा का प्रशासनिक अधिकारी कि सांठगांठ जग जाहिर है हरदा जिले में पूर्व में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सांठगांठ से अवैध पटाखा व्यापार जोरों से हरदा जिले में चल रहा है हरदा में पटाख़ा संचालक अग्रवाल को लेकर लगातार समाचारों पत्रों में शासन को अवगत कराया गया मगर सेटिंग के चलते कार्रवाई शून्य रही असमय एक ग़रीब की मौत का जिम्मेदार कौन है अब देखते हैं हरदा जिलाधिकारी ऋषि गर्ग पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन इस मामले में कितनी तय अवैध फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई करते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.