जिले के 64 मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी की सौगात कृषि मंत्री पटेल ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
जिले के 64 मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी की सौगात कृषि मंत्री पटेल ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
हरदा/ स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 64 मेधावी विद्यार्थियों को बुधवार को स्कूटी प्रदान की गई। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, नगर पालिका हरदा के उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूटी प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज हमारे प्रदेश के लिए बहुत खुशी का दिन है क्योंकि आज हर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक एक छात्र व छात्रा को ई स्कूटी प्रदान की जा रही है । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया । कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को ई-स्कूटी मिलने से कालेज जाने में काफी सुविधा होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एन प्रजापति ने बताया कि जिन 64 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई उनमें हरदा ब्लॉक के 22 विद्यार्थी, खिरकिया ब्लॉक के 23 और टिमरनी ब्लॉक के 19 विद्यार्थी शामिल हैं l
*इन विद्यार्थियों को दी गई स्कूटी*
बुधवार को हरदा विकासखंड के जिन विद्यार्थियों को स्कूटी की सौगात मिली, उनमें अबगांव कला स्कूल की मोनिका बछानिया और रोहित अमकरें भुन्नास हायर सेकेंडरी स्कूल के अभिषेक बछानियां और सलोनी गौर , उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के रेहान खान और सुप्रिया ढोकिया, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा की पूर्वा बिल्लोरे, हंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल की सानिया बी और रुद्र प्रताप सिसोदिया, हायर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा की सुखवती कुल्हारे और विवेक लश्करी, महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा के वीरेंद्र सिसोदिया, हायर सेकेंडरी स्कूल मगरदा के अरमान खान और दीपिका निषाद, मसनगांव हायर सेकेंडरी स्कूल की निकिता राजपूत और विशाल उमरिया, नयापुरा हायर सेकेंडरी स्कूल की राधिका ठाकरे और रामराज केवट, सोनतलाई हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्कार नेगी और सिमरन जाट तथा बालागांव हायर सेकेंडरी स्कूल के कृष्णा कुशवाहा और शिवानी तोमर शामिल हैं।
कार्यक्रम में खिड़कियां विकासखंड के जिन विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई उनमें बारंगा हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्पित कश्यप तथा सोनू कलमें, सिराली हायर सेकेंडरी स्कूल के अंकित पुरी चारुवा हायर सेकेंडरी स्कूल के अभिषेक राव तथा सलोनी केवट, खिरकिया उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतीक मलारे तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खिरकिया की श्रुति गौर, सिराली कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की नंदिनी योगी मांदला हायर सेकेंडरी स्कूल की अलका मंडराई तथा जयकुमार राठौर, चौकड़ी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के जतिन निमोरे, महक सिसोदिया तथा नेहा सिसोदिया मोरगड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान बी तथा विष्णु प्रसाद कलमें , पिपलिया हायर सेकेंडरी स्कूल के बीजू काजले और रीना दूनगे , दीप गांव कला नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल की सोफिया खान और सौरभ बोरखेडे, खुदीया के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के गौरीशंकर मर्सकोले और संतु यादव तथा नवीन पहटकला हायर सेकेंडरी स्कूल की आरती प्रजापति और गोविंद कुल्हारे को भी स्कूटी प्रदान की गई।
इसके अलावा टिमरनी विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल बिच्छापुर की पूजा