ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

पिछड़ावर्ग के संगठनों का सम्मेलन फ्रंट फॉर ओबीसी के बैनर पर संपन्न

पिछड़ावर्ग के संगठनों का सम्मेलन फ्रंट फॉर ओबीसी के बैनर पर संपन्न

भोपाल/पिछड़ावर्ग के संगठनों का सम्मेलन फ्रंट फॉर ओबीसी के बैनर पर संपन्न जो पिछड़ो की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा योगेश कुशवाहा
पिछड़ावर्ग को विधान सभा चुनाव में संख्या के अनुपात टिकट देने होंगे – ठाकुर सुरेंद्र सिंह
बिना भागीदारी के वफ़ादारी गुलामी कहलाती है दामोदर यादव
आगामी विधान सभा चुनाव में पिछड़ावर्ग को संख्या के अनुपात में टिकट दिये जाने की माँग को लेकर फ्रंट फॉर ओबीसी के तत्वावधान में अनेक सामाजिक संगठनों के सेकड़ो जनप्रतिनिधि मानस भवन भोपाल में एकत्रित हुये। प्रादेशिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व संसद एवं कांग्रेस नेता ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम किसी जाति वर्ग के विरोधी नहीं लेकिनअपने हक़ की बात करने के लिये एकत्रित हुए
के अनुपात में टिकट दिये जायें यह आवाज़ हम अपनी अपनी पार्टियों में ताकत से उठायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि SC/ST के भाइयों के लिये लोकसभा विधानसभा में सीटें आरक्षित है लेकिन हम पिछड़ों को आरक्षित वर्ग का तो बोला जाता है लेकिन बहुसख्यक होने के बावजूद भी आरक्षण सिर्फ़ पंचायत के चुनावों में ही दिया जाता है। ओबीसी फ्रंट की इस मंच से हमारा साफ़ ऐलान है कि जो पिछड़ों की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा मतलब साफ़ है जो पार्टी पिछड़ों को संख्या के अनुपात में 126 टिकट देगी हमारा वर्ग उसी की सरकार बनायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में पिछड़ावर्ग कॉंग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने कहा हम सब ने ये नारा बहुत सुना है कि जो पिछड़ों को तौलेगा वो लाल क़िले से बोलेगा लेकिन अभी ज़रूरत एक नये नारे की है कि पिछड़ों को तौलेगा वही बल्लब भवन में बैठेगा। हम पिछड़ों की एकता में कमी थी इसलिये राजनीतिक दल हमें हल्के में लेते रहे और पिछले विधान सभा चुनाव में सिर्फ 60 टिकट ही दिये गये थे जबकि 55 प्रतिशत की आवादी के हिसाब से ओबीसी को सवा सौ टिकट दिये जाने चाहिये। मेरी पार्टी कांग्रेस पार्टी मैंने कमलनाथजी को आपकी माँग से अवगत करा दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि ओबीसी को सबसे अधिक टिकट कॉग्रेस देगी और आपका साथ लेकर सरकार में आयेंगे तो आरक्षण भी 27 प्रतिशत देगी।
प्रादेशिक संगोष्ठी में पूर्व विधायक माननीय राम लखन पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय धनगर शेफर्ड महासभा पाल, यादव समाज महिला नेत्री श्रीमती रोशनी यादव , विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनोद विश्वकर्मा , माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष जी.पी. माली , लोधी-लोध-लोध् क्षत्रिय महासभा के युवा कार्यकारी अध्यक्ष महेश नरवरिया , सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास., राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय जायसवाल महासभा राजाराम शिवहरे , अध्यक्ष केवट समाज माननीय जय किशनण केवट जी, सद‍ मुस्लिम समाज हबीब खान, प्रदेश उपाध्यक्ष कलचुरी कला- समाज विपिन चौकसे जी
ने भी संबोधित किया। सभी ने एक सूत्रीय मांग का समर्थन किया कि ह 55 प्रतिशत आवादी के हिसाब से 126 विधानसभा टिकिट दिए जाए इस अवसर पार एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जो सभी पार्टियों प्रदेश अध्यक्षों को भेजा जायेगा

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.