कैप्टन अभिमन्यु सिंधु चुनाव में कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने एक दिवसीय प्रवास
हरदा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु सिंधु संगठनात्मक दृष्टि से चुनावी तैयारी के लिए नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाली हरदा विधानसभा की तैयारियो के सिलसिले एवं चुनाव में कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने के लिए एक दिवसीय प्रवास और बैठक हेतु हरदा पहुंचे। जहा पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री एवं हरदा से विधायक कमल पटेल ने अतिथि: देवो: भव: परंपरा का पालन करते हुए उनका स्वागत किया और उनके हरदा पधारने पर कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर संभागीय पदाधिकारी एवं हरदा जिले के पदाधिकारीयो के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।