जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मंत्री कमल पटेल ने तैयार किया नया नुक्सा संकल्प शपथ के साथ संपर्क और पीले चावल चर्चा में.
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मंत्री कमल पटेल ने तैयार किया नया नुक्सा
संकल्प शपथ के साथ संपर्क और पीले चावल चर्चा में.
खिलता कमल 24
हमारे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करें
___________________
हरदा । मध्यप्रदेश इन दोनों चुनावी मोड पर है। पूरे प्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा से चुनावी शंखनाद कर चुकी है। वहीं हरदा जिले में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल का एक अनूठा अंदाज है। कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प शपथ और घर-घर पीले चावल के साथ संपर्क का नुक्सा उन्होंने ईजाद किया है।
हरदा जिले के भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने को लेकर मंत्री पटेल ने पार्टी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, हरदा संगठन प्रभारी विकास विरानी, जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह सांखला के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की।
मंत्री पटेल के द्वारा ईजाद किए गए त्रिस्तरीय फार्मूले के तहत पहले कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ फिर घर-घर जाना और यात्रा में पधारने के लिए पीले चावल देना। पटेल के त्रिस्तरीय फार्मूले की राजनैतिक हल्को में चर्चा बनी हुई है।
सोमवार को उन्होंने विधिवत कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ के साथ विधानसभा चुनाव से लेकर आने वाले लोकसभा चुनावो तक त्रिस्तरीय फार्मूले के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को लगा दिया है और खुद भी इसी फार्मूले के साथ सक्रिय हो गए हैं।
सोमवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में संकल्प शपथ के साथ घर-घर संपर्क अभियान के साथ पीले चावल देने की शुरुआत कर दी। वैसे भी कृषि मंत्री कमल पटेल कृषि क्षेत्र के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में भी नए नवाचारों को गढ़ने के लिए अपनी पहचान रखते हैं। फॉर्मूला भी सही है। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए इससे बढ़कर भाजपा के लिए ओर क्या हो सकता है।