कलेक्टर गर्ग ने किया पौधारोपण
हरदा /कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में तैयार वाटिका में पौधारोपण भी किया । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति की पहल पर तैयार वाटिका की सराहना की। श्री प्रजापति ने इस अवसर पर बताया कि 238 दिन से लगातार इस वाटिका में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वाटिका में अभी तक लगभग 900 पौधे कार्यालयीन स्टाफ और अन्य समाज सेवी नागरिकों के सहयोग से लगाए जा चुके हैं।