सांसद प्रतिनिधि ने जल भराव की स्थिति का लिया जायजा
खिरकिया/ सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा ने शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। उन्होंने नगर परिषद के समस्त वार्डों में कुड़वा रोड , बस स्टैंड छीपाबड़ के वार्डों में सिद्ध बाबा, गोमुख नाले आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान नगर परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा ने सड़क मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में जल भराव के संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया अंबेडकर भवन में वैकल्पिक रुकने की व्यवस्था आदि इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। इस दौरान
नायब तहसीलदार देवराम एवं नगर परिषद में उपन्यत्री सिद्धार्थ सोनी के साथ नगर परिषद का पूरा अमला नगर परिषद उपाध्यक्ष विजेंद्र गौर पार्षद नितिन गुप्ता वरिष्ठ नेता सुधीर सोनी संजूयादव एवं वार्ड नंबर 1 की पार्षद फूलबाई में भी अपने-अपने वार्डों में घूम कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया भंवरली स्थित फिल्टर प्लांट के आसपास की लाइट फीडर बंद होने एवं फाल्ट होने से आज पानी की सप्लाई नहीं कर पाए संभावित कल वैकल्पिक रूप से जनरेटर चालू करके नल व्यवस्था बहाल करने की पूरी कोशिश नगर परिषद कर रही है जनता से अपील करते हैं की सहयोग करें यह प्राकृतिक आपदा निश्चित ही इसमें सभी कर्मचारी एवं सभी स्टाफ विद्युत विभाग का भी हमारा सहयोग कर रहा है भंवरली फीडर के दो या तीन खंभे डैमेज है कल दोपहर तक स्थिति सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जल व्यवस्था बहाल करने का पूरा प्रयास नगर परिषद कर रही है प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सहयोग अपेक्षित है