मोदक और लड्डुओं के साथ प्रकट हुए भगवान गणेश
सबसे पहले पहुंचे कमल पटेल और किए दर्शन
मोदक और लड्डुओं के साथ हरदा में प्रकट हुए भगवान गणेश
सबसे पहले पहुंचे कमल पटेल और किए दर्शन
हरदा। पूरे देश में जहां गणेशोत्सव जोरों से मन रहा है वही भगवान श्री गणेश अपने मोदक और लड्डुओं के साथ साक्षात प्रकट हो गए हैं। हरदा शहर में भगवान श्री गणेश का इस प्रकार प्रकट होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जहा श्री गणेश प्रकट हुए वहा सबसे पहले कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल दर्शन करने पहुंचे और उन्होंने श्री गणेश से आशीर्वाद लिया।
जी हां इस से पहले भी आकाश मार्ग से पीएम नरेंद्र मोदी हरदा में अवतरित हो चुके हैं। वे वायुमार्ग से गिट्टियों को लेकर धरती पर उतरे थे। मोदी के बाद गणेश जी 11 वे रूप में गणेश कलाकृति के रूप में लोगों को दर्शन दे रहे हैं।
खिलता कमल जन कल्याण सामाजिक संस्था हरदा के द्वारा भगवान श्री गणेश को लाया गया है। कलाकृति के रूप में विराजमान गणेश मां नर्मदा के कंकड़ कंकड़ शंकर की किवदंती से परिपूर्ण है। भगवान गणेश स्वयं मां नर्मदा के एक-एक कंकड़ को साथ लेकर हरदा में विराजित हो गए।
संस्था के संयोजक संदीप पटेल बताते हैं कि हरदा के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परिसर में सतीश गुर्जर और उनकी टीम द्वारा कलाकृति में गणेश जी को ओकेर कर बुलाया गया है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलाकृति को गढ़ने वाले सभी टीम के सदस्यो को बधाई दी है।