कृषि मंत्री ने इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया
हरदा / कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को लगभग 15 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा उपाध्यक्ष देवी सिंह सांखला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का भरपूर मौका मिलता है। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों में नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिये बहुत से कार्य कराये गये हैं। अब फ्लड लाइट लग जाने से खिलाड़ी रात में भी नेहरू स्टेडियम में खेलते है। इंडोर स्टेडियम बन जाने से हरदा जिले के खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं मिलने लगेंगी।