ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

कलेक्टर गर्ग ने किया मतदाता सूची का प्रकाशन 425595,
पुरूष 219360,
महिला 206229 तथा
29.33 युवा मतदाता शामिल

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में अब कुल 425595 मतदाता हो गये है, जिनमें 219360 पुरूष, 206229 महिला तथा 6 अन्य मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि इसमें से हरदा विधानसभा में कुल 235975 मतदाता हो गये है, जिनमें 121566 पुरूष, 114404 महिला तथा 5 अन्य मतदाता शामिल है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 189620 मतदाता हो गये है, जिनमें 97794 पुरूष, 91825 महिला तथा 1 अन्य मतदाता शामिल है। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले की मतदाता सूची में 3997 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है।

*मतदाता सूची 29.33 प्रतिशत युवा मतदाता शामिल है*

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की मतदाता सूची में कुल 29.33 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 30.23 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 28.60 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है।जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 15627 मतदाता है, जिसमें 8423 पुरूष तथा 7204 महिलाएं मतदाता शामिल है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 109209 है, जिसमें 56339 पुरूष तथा 52870 महिलाएं शामिल है। इसी तरह 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 11636 है, जिसमें 59004 पुरूष तथा 52632 महिलाएं शामिल है। जिले में 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 78335 है, जिसमें 40019 पुरूष तथा 38316 महिलाएं शामिल है। जिले में 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 57952 है, जिसमें 29272 पुरूष तथा 28680 महिलाएं शामिल है। जिले में 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 33756 है, जिसमें 17666 पुरूष तथा 16090 महिलाएं शामिल है। जिले में 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 14217 है, जिसमें 6678 पुरूष तथा 7539 महिलाएं शामिल है। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4863 है, जिसमें 1959 पुरूष तथा 2904 महिलाएं शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.