कृषक सम्मेलन में कृषि मंत्री पटेल ने किसानों को दी सौगातें फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र व भू अधिकार पत्र सौंपे गये
कृषक सम्मेलन में कृषि मंत्री पटेल ने किसानों को दी सौगातें
फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र व भू अधिकार पत्र सौंपे गये
हरदा / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के 1 हजार 560 करोड़ का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 30 लाख दावों में 1 हजार 58 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जारी किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 4 लाख 30 हजार परिवारों को पट्टों का वितरण भी किया। हरदा की कृषि उपज मण्डी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र तथा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत भू स्वामी अधिकार पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा तथा कृषि समिति के अध्यक्ष ललित पटेल देवी सिंह सांखला उदय चौहानसहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिन किसानों को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत धारणाधिकार भू अधिकार पत्र प्रदान किये, उनमें उड़ा निवासी शिवदास, देवराज, बाबूलाल, कृष्णकांत, रामपाल, हबीब खां व रामचरण तथा बैरागढ़ निवासी अशोक, रामचन्द्र, शारदा, संतोष, अशोक, निर्मल व चेतन शामिल है। इसके अलावा उन्होने जिन किसानों को फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र प्रदान किये, उनमें चम्पालाल पाल, महेश पाल, मनोज तिवारी, लक्ष्मीनारायण, आदित्य, सत्यनारायण, गजानन, नरेन्द्रसिंह, अंकित एवं अनीशा शामिल है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास की गति तेजी से बढ़ी है। प्रदेश की सड़कों व विद्युत उत्पादन की स्थिति में काफी सुधार आया है। हरदा जिला अब शतप्रतिशत सिंचित जिला होने जा रहा है क्योंकि गत दिनों शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना तथा मोरण्ड गंजाल सिंचाई परियोजना का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भूमि पूजन कर दिया है। इन दोनों योजनाओं के पूर्ण होने पर हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचित जिला बन जाएगी।