ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

पिछले 50  वर्षों से लगातार हो रही मां दुर्गा की स्थापना

पिछले 50  वर्षों से लगातार हो रही मां दुर्गा की स्थापना

 

भोपाल /नवरात्र का पर्व प्रारंभ होते ही लाखों जगह श्रद्धालु आस्था के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं तथा 9 दिन तक लगातार पूजा अर्चना एवं भंडारा भी किया जाता है। ऐसे ही राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 52, बावड़ियां कलां स्थित दुर्गा समिति गणेश चौक डूडी इमली द्वारा पिछले 50 वर्षों से मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है। खास बात यह है यह दूसरी पीढ़ी है जो मां दुर्गा की स्थापना कर रही है इससे पहले पूर्वज जो पहली पीढ़ी के लोग थे वह भी इसी स्थान पर मां दुर्गा की स्थापना किया करते थे।

 

पिछले 50 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही इस मां दुर्गा की इस झांकी की एक खास बात यह भी है कि एक भैया लाल कुशवाहा नामक एक व्यक्ति पिछले 50 वर्षों से ही मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर स्वयं आते है, उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक उनके शरीर मे आत्मा रहेगी वह इसी तरह अपनी श्रद्धा से मां की प्रतिमा लेकर आते रहेंगे। नवरात्रि के पर्व पर आयोजित की जाने वाली मां दुर्गा स्थापना से पहले श्रद्धालु पैदल चलकर होशंगाबाद पहुचते है जहां से मां नर्मदा में स्नान कर मां बिजासन देवी सलकनपुर पहुचते है, जहां से मां बिजासन देवी दरबार मे जल रही ज्योति लेकर आते हैं और उसी ज्योत को बावड़ियां कलां स्थित मां दुर्गा प्रतिमा पर जलाया जाता है। 

 

भक्तों का मानना है कि हमारे पूर्वजों ने भी इसी तरह मां की पूजा अर्चना की है इसीलिए हम भी इसी तरह करते है, ऐसा करने से मां दुर्गा हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी करती है। जिसके बाद यहां पर नवरात्र के 9 दिन तक ही मां दुर्गा को हलवा पूरी का भोग भी लगाया जाता है तथा भंडारा व जागरण भी किया जाता है इसी के साथ यहां बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देते है। इस समिति की एक खास बात यह भी है कि इसमें कोई भी व्यक्ति किसी से चंदे की मांग नही करता है, अनेको व्यक्ति अपनी श्रद्धा से इतना सामान लेकर आते है जिससे कि सेकड़ो व्यक्तो के साथ मिलकर भंडारा किया जा सके।

 

इस समिति के अध्यक्ष मुन्ना भैया कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया की समिति द्वारा दुर्गा जी बिठाने के बाद जो पैसा बचता है वह गरीबो को दिया जाता है व कन्याओं को नए वस्त्र दिलाए जाते हैं, परन्तु इस बार समिति ने निर्णय लिया है कि जो पैसा इकट्ठा होगा उस पैसे से गरीब बालिकाएं जो शिक्षा प्राप्त करने हेतु कॉपी-किताब, बैग वगेरह खरीदने में असमर्थ रहती है उन्हें  दिया जाएगा, जिससे कि वह आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.