टीम मोदी ने डाला मध्यप्रदेश में डेरा मोदी के करीबी डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे हरदा भाजपा उम्मीदवार कमल पटेल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं से किया संवाद
टीम मोदी ने डाला मध्यप्रदेश में डेरा
मोदी के करीबी डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे हरदा
भाजपा उम्मीदवार कमल पटेल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं से किया संवाद
हरदा। मध्यप्रदेश को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी आने के बाद टीम मोदी सक्रिय हो गई है। टीम मोदी के किचन केबिनेट विश्वसनीय सदस्य डॉ दिनेश शर्मा जो पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद है।
सांसद डॉ दिनेश शर्मा बीते दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। एक बार फिर प्रदेश में कमल खिलाने के लिए मोदी के हाथ मजबूत करने और हरदा में कमल को जिताने के लिए चुनावी समर में कूद पड़े हैं। संगठनात्मक रूप से उन्होंने हरदा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और कार्यकर्ताओं को पूछा कि इस बार कमल को कितने से जिताओगे तो कार्यकर्ताओं ने कहा विश्वास रखिए। इस बार कमल पटेल भारी बहुमत से जीतेंगे। प्रदेश में हरदा के साथ-साथ कमल तो खिलेगा ही लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है वह हम सब मिलकर पूरा करेंगे ।