ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

संजय शाह को चौथी बार मिला टिकट भतीजे अभिजीत शाह से होगा मुकाबला

संजय शाह को चौथी बार मिला टिकट भतीजे अभिजीत शाह से होगा मुकाबला


हरदा /टिमरनी शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी हो गई। जिसमें हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा से लगातार चौथी बार वर्तमान विधायक संजय शाह को प्रत्याशी बनाया गया है। उनका मुकाबला कांग्रेस अभिजीत शाह से होगा, जो संजय के भतीजे हैं।
वहीं पूर्व में चार सूची जारी कर 136 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है। गौरतलब है कि विधायक संजय साह इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। संजय मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के छोटे भाई हैं और वर्तमान में भाजपा विधायक हैं।

2008 में कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण करने वाले 50 वर्षीय संजय शाह ने 2008 में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था। वहीं भाजपा की अंजना शाह तीसरे नंम्बर पर रही थी। इसके पहले खिरकिया जनपद के अध्यक्ष रहे हैं। मकडाई राजघराने के चौथे नंम्बर के राजकुमार है।

बता दें कि टिमरनी विधानसभा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गढ़ माना जाता है। विधायक संजय शाह वर्तमान में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। लेकिन क्षेत्र में निष्क्रिय बने रहने के आरोप लगातार लगते रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.