विजयदशमी की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने किया पथ संचलन
विजयदशमी की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने किया पथ संचलन
खिरकिया/ विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रगति हाई स्कूल से पथ संचलन शुरू किया गया। निर्धारित गणवेश में वाद्य यंत्रों की धुन पर स्वयंसेवक चले तो मार्ग में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम स्थल पर नर्मदापुरम विभाग के सह विभाग कार्यवाह देवीसिंह मीणा ने कहा कि भारत को हजार वर्षों के संघर्ष के बाद स्वाधीनता मिली है। इस स्वतंत्रता का उद्देश्य चिर-पुरातन राष्ट्र को पुन: वैभवशाली बनाना है। पूरे भारतवर्ष को एक समाज के रूप में प्रतिष्ठित करना संघ की सोच है। संघ इसी के लिए नित्य साधना कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज, राष्ट्र और जन समूह को अपना इतिहास ठीक प्रकार से समझना चाहिए। जो समाज या राष्ट्र अपने इतिहास की गलतियों से सीख नहीं लेता, उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने इतिहास की गलतियां दोबारा न हों, इसके लिए संघ की स्थापना की थी।
पथ संचलन में रोड , कृषि उपज मंडी होते हुए छीपाबड़ अंबेडकर चौक से महाराणा प्रताप चौक से गांधी चौक के भारती बाबा मंदिर से झंडा से इंडियन पब्लिक स्कूल पहुंच कर संपन्न हुआ।