नगर में नवरात्रि पर्व पर ऐतिहासिक भव्य लंगडी भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम में दर्शकों को दीपक माहेश्वरी द्वारा अपने सु मधुर गीतों द्वारा कार्यक्रम में समा बाधा
हरदा / विशाल लंगडी प्रतियोगिता का आयोजन श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति पावर हाउस राजीव नगर वार्ड नं – 10 के द्वारा किया जा रहा था जहां यह लंगडी प्रतियोगिता दो दिन लगातार चलती रही और नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस प्रतियोगिता को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लंगडी प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया विशाल भजन लंगड़ी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ जो कि दिनांक – 20-10-2023 दिन शुक्रवार रात्रि – 10.00 से निरंतर चलकर दिनांक – 21-10-2023 दिन शनिवार रात्रि – 01.00 बजे समापन हुई जिसमें कि अतिथियों द्वारा विजेता मंडलियों को पुरूस्कार वितरण किया गया जो क्रमवार प्रथम पुरस्कार( 51000₹) रामदयाल सकले, श्री ठाकुर भजन मंडल ढाबा कला इटारसी, द्वितीय इनाम(31000₹) गुलाबचंद मूलचंद सोनी, श्री शिवज्योति सरगम भजन मंडल तिलाड़िया, तृतीय पुरस्कार(21000₹) सुरजीत बजाज हरदा श्री महावीर भजन मंडल सोयत , चतुर्थ पुरस्कार (18000₹) श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल श्री श्रध्दा भजन मंडल भोपाल, पंचम पुरस्कार(15000₹) गोलू जी दरबार छिपाबड गोलू
श्री नागराज भजन मंडल बालाजी मंदिर इटारसी, छतवान पुरस्कार(11000₹) संजय ट्रैक्टर हरदा श्री महावीर भजन मंडल सर्रालांजी पिपरिया, सातवां पुरस्कार(9000₹) प्रमोद जी राजपूत छिपाबड श्री श्याम भजन मंडल आयपा सिवनी मालवा,
आंठवा पुरस्कार (7000₹)रामकिशन आनंदीलाल जी की धुपड श्री कृष्ण भजन मंडल जाट राजौरा सिवनी मालवा,
नौवां पुरस्कार-(5000₹) मनोज ट्रैक्टर हरदा श्री नव ज्योति भजन मंडल धपाड़ा बैतूल,
दसवां पुरस्कार(5000₹) साइ होंडा गणेश जी तिवारी – श्री शारदा भजन मंडल 11 नंबर बस स्टाप अरेरा कालोनी भोपाल. इस आयोजन में कुछ विशेष लोगों ने भी अतिरिक्त राशि का योगदान देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का काम किया और विशेष आमंत्रित मंडलियों को भी पुरस्कार दिया गया जगदंबा मंडल सोना सावरी, श्याम मंडल नकत्र खापा श्री राम मंडल मछुई, कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख रूप से मंच का संचालन दीपक माहेश्वरी द्वारा किया गया और विशाल लंगडी प्रतियोगिता के आयोजन में समिति के प्रमुख सदस्य भूपेंद्र दरबार, राकेश खरका, रवि शिंदे, विष्णु अग्रवाल, मोनू तिवारी, मुकेश मिश्रा, मुकेश केथवास, रिंकू पगारे, मनोहर राजपूत, दिलीप लूनिया, मंगेश मालवीय, निर्भय राजपूत, राजेंद्र शर्मा, ऋषि शिंदे, विशेष सहभागिता बनाई
नोट- कार्यक्रम का शुभारंभ – रानू दशरथ पटेल, श्रीमती इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा, श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल, समाजसेवी आनंद सोनी, उपस्थिति में लंगडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
==============