भागीरथ प्रयासों से ग्राम मांगरूल की बदलेगी तस्वीर असंभव को संभव करने का नाम है कमल का फूल
हरदा / ग्राम मांगरूल में जनसंपर्क किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने शहीद ईलाप सिंह योजना स्वीकृत कर दी है, उसमें ग्राम मांगरूल भी शामिल है, अपने गांव में भी पाईप लाईन से पानी पहुंचेगा, जिससे मांगरूल की तस्वीर बदलेगी, यह सब भागीरथ प्रयासों और आपके आशीर्वाद से ही संभव हो पाता है।
हम कहते थे हरदा को 100% सिंचित जिला बनाएंगे तो कांग्रेसी हँसते थे हम ऐसा कर देंगे भरोसा नहीं होता था इन्हें, क्योंकि इन्होंने तो कुछ किया नहीं, अब हमने कर दिया तो इनको तकलीफ हो रही है, ये चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए नए नए झूठे वादे लाते हैं, अब जनता इनकी बातों में नहीं आने वाली।
ग्राम मांगरूल में भाईयों-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त कर।
ग्राम ढेकी एवं ग्राम सगोदा विधानसभा हरदा में जनसंपर्क कर 17 नवंबर को कमल के फूल की बटन दबाकर अपना आशीर्वाद देने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे