पूर्व अध्यक्ष कोमल पटेल ने भी संभाल रखी है कृषि मंत्री के चुनाव प्रचार की बागडोर
भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में प्रचार करने क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कर रही हैं सतत जनसंपर्क
खिरकिया। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के चुनाव प्रचार की बागडोर उनकी छोटी बहू एवं हरदा जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल ने भी संभाल रखी हैं। वे हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र में शहरी एवं ग्रामीण इलाके में महिला टीम एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सतत रूप से जनसंपर्क कर रही हैं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री कोमल सुदीप पटेल ने शनिवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र में खिरकिया मंडल के ग्राम खमलाय, हरपालिया, काल्याखेड़ी, बडऩगर, नीमखेड़ा, झांझरी एवं बाबर में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने मतदाताओं से भाजपा सरकार एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किए गए विकास कार्यो के आधार पर वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के काम किए हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाकर उनके जीवन में बदलाव किया हैं। श्रीमती पटेल ने महिला मतदाताओं से कहा कि भाजपा ने पहले लाड़ली लक्ष्मी और अब लाड़ली बहना योजना लागू की हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से भाजपा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने भाजपा की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं। यदि कांग्रेस की सरकार बनीं तो लाड़ली बहना योजना भी नहीं रहेगी। इसलिए भाजपा सरकार बनाने में सभी अपना योगदान देते हुए भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें। गौरतलब है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल विधानसभा क्षेत्र में सतत रूप से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में जनसंपर्क में जुटी हुई हैं।
आज भी शहर एवं गांवों में जनसंपर्क करेंगी जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री कोमल पटेल आज 5 नवंबर को भी विधानसभा क्षेत्र के शहर एवं गांवों में जनसंपर्क करेंगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल रविवार को ग्राम बारंगी, कमताड़ी, मुहॉल, नीमसराय, पिपल्याभारत के साथ-साथ शहरी क्षेत्र छीपाबड़ के वार्ड क्रमांक-11, 12, 13, 14 एवं 15 में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के लिए विजयश्री का आशीर्वाद मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी।