ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री सिंह से पूर्व कृषि मंत्री पटेल ने मुलाकात की फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा जन कल्याण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण किए मनुष्य अगर शांति चाहता है तो उसे प्रभु के चरणों में जाना पड़ेगा पंडित जोशी एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब कलेक्टर की अनोखी पहल में माता पिता का किया जाएगा सम्म... सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी

 

इंदौर के अशर्फी नगर में भाजपा के विजयी जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं पर फेंका गर्म पानी, चार लोगों पर केस

इंदौर के अशर्फी नगर में भाजपा के विजयी जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं पर फेंका गर्म पानी, चार लोगों पर केस

 इंदौर/ इंदौर विधानसभा क्षेत्र-5 के प्रत्याशी महेंद्र हार्डियी की जीत पर समर्थक खजराना के अशर्फी नगर में निकाल रहे थे जुलूस। इस दौरान हुआ विवाद।इंदौर। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में निकल रहे विजयी जुलूस को लेकर विवाद हो गया। इसमें जुलूस में शामिल लोगों पर गर्म पानी फेंक दिया।पुलिस के मुताबिक, सिद्दीकी मंसूरी ने बताया कि रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंदौर क्षेत्र-5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया के जीतने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान अशर्फी नगर में जुलूस पहुंचा तो वहां रहने वाले कुछ लोग जुलूस निकालने की बात को लेकर विवाद करने लगे और मारपीट भी की। वहीं घर की छत से महिला ने कार्यकर्ताओं के ऊपर गर्म पानी फेंका।

 *शिकायत के बाद केस दर्ज* 

पुलिस ने रात में भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद वकील पठान, शेरू, शकील पठान, शबनम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में भाजपा ने सभी नौ सीटों पर कब्जा किया और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.