ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

खिरकिया बीएमओ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप CHO की सैलरी काटने और टीकाकरण करने का बनाया जा रहा दबाव कलेक्टर से की शिकायत

खिरकिया बीएमओ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप

CHO की सैलरी काटने और टीकाकरण करने का बनाया जा रहा दबाव
कलेक्टर से की शिकायत

हरदा/गुरुवार को जिले के विकासखंड खिरकिया के समस्त सीएचओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीएमओ के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है।
सयुंक्त कलेक्टर केसी परते को सौंपे गए ज्ञापन में
खिरकिया ब्लाक के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सीएचओ ने कहा कि उन पर बीएमओ के द्वारा टीकाकरण करने के नाम पर दवाब बनाया जा रहा है। वही बीते तीन महीने से अलग-अलग लोगों की सैलरी भी काटी जा रही है। उन्होंने बताया कि ए.एन.एम. विहीन स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएचओ. पर टीकाकरण कार्य करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
वही विगत तीन माह से लगातार सैलरी काटी जा रही हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशानुसार सीएचओ को टीकाकरण कार्य से मुक्त रखा जाने एवं उनके द्वारा सिर्फ संबंधित कार्य एवं मॉनिटरिंग का कार्य लिए जाने के निर्देश है। लेकिन ब्लाक मेडिकल ऑफिस खिरकिया के द्वारा सीएचओ पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सैलरी भी काटी जा रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी राष्ट्रीय कार्यकम होते हैं उनका संचालन एवं आयोजन सीएचओ. द्वारा ही किया जाता है। वही प्रतिमाह स्कूलों में आयोजित होने वाले हैल्थ प्रोग्राम का आयोजन भी सीएचओ ही करते है। जिनकी जीवनम एवं अन्य हैल्थ प्रोग्राम में भी ड्यूटी लगायी जाती हैं तथा जन आरोग्य समिति की बैठक एवं संचालन का कार्य भी सीएचओ द्वारा ही कराया जाता हैं। अतः इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.