ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

विधायक डॉ. दोगने का शकूर कॉलोनी 150 किलो गुलाब जामुन से किया तुलादान,

विधायक डॉ. दोगने का शकूर कॉलोनी 150 किलो गुलाब जामुन से किया तुलादान,

 

5 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण

 

हरदा / नगर के वार्ड क्रमांक 28 शकूर सत्तार कॉलोनी में  कांग्रेस विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने का 150 किलो गुलाब जामुन से तुलादान किया गया एवम समस्त वार्डवासियों द्वारा विधायक को शाल श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा समस्त वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि आप सभी की जीत है। आपने मुझे जिताकर मध्य प्रदेश विधानसभा में आपके नेतृत्व करने का मौका दिया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपके साथ मिलकर आपकी हर समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा। इसके पश्चात शंकर मंदिर समिति एवं समस्त वार्डवासियों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मंदिर प्रांगण की बाउंड्री बाल निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समस्त वार्डवासियों द्वारा हरदा विधायक का आभार  व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, भूपेश पटेल, आहत खान, गोविंद व्यास, अमर रोजलानी, देवीदिन चावड़ा, ध्यान सिंह तोमर, राकेश सुरमा योगेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अजय राजपूत, जगदंबे राजपूत, राजेश चावड़ा, अशोक राठौर, लोकेश, रोहित कवीर, राजा, संतोष विश्वकर्मा, धीरज, दिलीप ढोके, वहीद खान, परवेज प्रजापति, विकास भलाबी, राहुल राठौर, सोयप खान, रवि कबीर एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.