किसान संघ की बैठक आयोजित 15000 सदस्य बनाने का लिया लक्ष्य
खिरकिया भारतीय किसान संघ तहसील की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष लोकेश गौर एवं तहः प्रभारी आदरणीय यशवंत राजपूत प्रान्तीय योजना अनुसार हर तीन वर्ष मे सदस्यता अभियान चलाया जाता है जिसमे भारतीय किसान संघ तहसील के सभी कायंकतांओ ने 15000 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया जिसको सभी की सहमति से चार टोलिया बनाई गई आज मंडी परिषर मे राधा कृष्ण मदिर एव भोलेनाथ जी को 10 रूपए की रसीद भेट कर शुभारंभ किया गया सभी टोलियो ने अपने समय अवधि मे लक्ष्य पुरा करने का निर्णय लिया गया है साथ ही किसानो की मुख्य,समस्या बिजली अपुतिं 6,घटे दिन एंव 4 घटे रात मे बिजली मिलना चाहिए इसको लेकर वमां जी से दुरभाष पर चचां की बैठक मे उपस्थित तहः अध्यक्ष मोहनलाल विश्नोई तह मंत्री रूपसिंह राजपूत चिरोजीलाल विश्नोई मुकेश गौर तहः मंत्री मनोज विश्नोई मिडिया प्रभारी दयाराम आमे कमलेश खेडी निभंयदास जी पाटिल रामकृष्ण सोनेर गोलु हाडा भरत गौर आदि किसान कायंकतां उपस्थित रहै