खुले में मांस बिक्री पर कार्रवाई हुई शुरू, विक्रेताओं को दी समझाइए
खिरकिया सरकार के नए आदेश के बाद खुले में मांस की बिक्री करने वालों मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसके तहत ग्राम मादला, छीपावड में खुले में मांस बेच रहे विक्रेताओं को तहसीलदार राजेंद्र पवार, छिपाबाड टीआई निकिता विल्सन ने समझाइए दी है बता दे कि सार्वजनिक स्थलों पर मांस की बिक्री कर रहे दुकान संचालकों पर अब नकल कई जा रही है जहां प्रशासन अमला खुले में मांस की बिक्री कर रहे विक्रेताओं को समझाइए देने में जुट गया है अधिकारी भी उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं सरकार के आदेश के बाद भी जो भी मास व्यापारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं उन सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तहसीलदार राजेंद्र पवार टी आई निकिता विल्सन ने बताया कि जैसे कि पशु मांस और मछली की बिक्री को लेकर सरकार का आदेश आया है उसी के तहत सभी मांस विक्रेता जो की मांस की दुकान संचालित करते हैं उन्हें सरकार के इस नए आदेश की पूरी जानकारी दी गई है