अखंड ज्योति यात्रा का हुआ स्वागत
खिरकिया/ ग्राम पिपलानी में भगवान पंढरी नाथ की कृपा से स्व. कमल सिंह राठौड़ के निवास पर श्री नाम सप्ताह हेतु द्वितीय पंढरपुर कुड़वा से अखंड ज्योत यात्रा का लेकर जाते समय सभी ग्राम वासियों का अनिल निलोसे खिरकिया के निवास पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह खनूजा पूनम चंद जी गुप्ता कैलाश मूंदड़ा , महिवाल गोकुल चौहान रमेश दरबार रेवा शंकर राजपूत (मोना टाइपिंग) नितिन गुप्ता अशोक लूनिया प्रदीप रिछारिया , रिंकू अग्रवाल मंटू जायसवाल रेवा शंकर राजपूत (आकाश) आशीष यादव पंडित सुनील सिटोके पंडित पूनम चंद सिटोके के गंगा विशन मंडलोई छोटू मुंदड़ा अनूप जैन आशीष अग्रवाल रितेश मूंदड़ा, मनमोहन तंवर, संजय सोनी , राजू सौनैर सुनील निलोसे अर्जुन सेन इत्यादि परिजनों ने स्वागत किया ।