ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

लोकसभा निर्वाचन से पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाएं कलेक्टर गर्ग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

लोकसभा निर्वाचन से पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाएं
कलेक्टर गर्ग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

हरदा/ आगामी 25 जनवरी को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी के अलावा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में सभी अधिकारियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन से पूर्व मतदाता जागरूकता के संबंध में विभागीय गतिविधियां अभी से आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी हरदा जिले की मतदाता सूची में अपना नाम 22 जनवरी से पूर्व आवश्यक रूप से जुड़वा लें। उन्होने मतदाता दिवस कार्यक्रम में ऐसे बीएलओ को सम्मानित करने के लिये कहा, जिन्होने विधानसभा निर्वाचन के दौरान सराहनीय कार्य किया। उन्होने कहा कि 25 जनवरी को जिला स्तर के साथ-साथ विकासखण्ड व बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में नये मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किये जायेंगे। स्वीप प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ निबन्ध व वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.