ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

छीपवाड पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ठगो को किया गिरफ्तार पीली धातु को असली सोना बताकर कम दामों में बेच थे आरोपी

छीपवाड पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ठगो को किया गिरफ्तार

पीली धातु को असली सोना बताकर कम दामों में बेच थे आरोपी

फोटो
खिरकिया बुधवार को फरियादी शुभम पिता कचरू लाल राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी आनंद नगर खिरकिया ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया की पूर्व के परिचित शंकर बघेला निवासी हरदा एवं उसके साथी धीरेंद्र शर्मा निवासी बगवाड़ा बुदनी ने पीली धातु को असली सोना बात कर सोने के बिस्कुट मंगलवार को दो बिस्कुट के टुकड़े देकर एवज में 20 हजार रुपए ले लिए आज फरियादी शुभम राठौड़ ने जब उन दोनों बिस्कुट के टुकड़ों को चेक कराया तो दोनों बिस्कुट पीतल के होना एवं उन दोनों टुकड़ों में जरा सा भी सोना नहीं होना पाया धीरेंद्र शर्मा और शंकर बघेला ने 20 हजार रुपए लेकर सोने की बिस्कुट का बोलकर नकली पीतल के बिस्कुट के टुकड़े फरियादी को दिए हैं और दोनों ने फरियादी के साथ बेईमानी की नीयत से धोखाधड़ी किए हैं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छिपावड पर अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 420 34 भा द वि का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल महोदय के मार्गदर्शन में टीम बना कर बुधवार को आरोपी धीरेंद्र शर्मा पिता गोपाल प्रसाद शर्मा निवासी बगवाड़ा तहसील थाना बुदनी जिला सीहोर को भारंगी गेट से गिरफ्तार कर मुताबिक मेमोरेंडएम 10 हजार रुपए,सोने जैसी पीली धातु के 11 नग टुकड़े एक ब्राउन कलर का लएदर का बैग जप्त किया गया एवं आरोपी शंकर बघेल पिता विजय सिंह बघेल निवासी प्रज्ञा नगर हरदा को हरदा से गिरफ्तार कर मुताबिक मेमोरेंडम 10 हजार रुपे जप्त किए गए है दोनों आरोपियों से पूछता जारी है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक पुरषोत्तम गौर, प्रआ.50 पंकज राजपूत,आर 277 रविन्द्र गोयल ,161 त्रिवेंद्र,आर.सुनील बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.