ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

पटाखा फैक्ट्री मालिकों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

पटाखा फैक्ट्री मालिकों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हताहत पीड़ितों को राहत राशि देने के लिए शासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिला प्रशासन ने आरोपितों की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द हो सभी संपत्तियां शासनाधीन कर ली जाएंगी। इसके बाद इनकी नीलामी कर मिलने वाली राशि पीड़ितों को मुआवजे के रूप में दी जाएगा। कुर्क को जाने वाले संपत्ति में आरोपित को

• कुर्की में जमीन-मकान शामिल, जल्द होगी नीलाम

• 14 बैंक खाते सीज, एक खाते में सबसे अधिक 98 लाख रुपये जमा

जमीन, मक्चन आदि शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल के मालिकाना वाली संपत्तियां कुर्क की जा इसके लिए प्रशासन ने 17 रही हैं। फरवरी से नोटिस लगाने शुरू कर दिए थे। के बैरागढ़, स्हटाखुर्द, हंडिया कुंजरगांव में आरोपितों की फैक्ट्री जमीन सहित संपत्ति का कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार

करोड़ रुपये आंका गया है। वहीं, खिरकिया विकासखंड के पीपलपानी में 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। इसके करीब आरोपित की जमीन, हरदा के मानपुरा स्थित मकान को कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। 14 बैंक खाते सीज किए गए हैं। इनमें से एक बैंक खाते में 98 लाख रुपये है। सभी खातों को मिलाकर करीच थे। एक करोड़ की राशि बताई जा रही है। दूसरी ओर, पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के पीड़ितों के साथ सर्वसमाज द्वारा शहर के घंटाघर चौक पर भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। 26 फरवरी को हरदा शहर बंद करने का आह्वान भी पटाखा हक हरदा के की मूल्य 5.5

किया गया है। बता दें कि हरदा शह के करीब मगरघा रोड पर बैरागत स्थित पटाखा फैक्ट्री में छह फरवरी को विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 172 स अधिक लोग घायल हुए थे। फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र में 50 से अधिक मकान एवं दुकान भी क्षतिग्रस्त हुप्

एनजीटी के आदेश पर आरोपितों की संपति कुर्क करनी शुरू की जल्द ही संपति की नीलामी कर गई है। पीड़ितों को मुआवजा के रूप में राशि दी
जाएगी।
आदित्य सिंह, कलेक्टर, हरदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.