ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

पटवारी चयन परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर युवक कांग्रेस ने अर्ध नग्न होकर किया जंगी प्रदर्शन

पटवारी चयन परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर युवक कांग्रेस ने अर्ध नग्न होकर किया जंगी प्रदर्शन

खिरकिया /मध्यप्रदेश मैं हाल ही में हुए पटवारी चयन परीक्षा परिणाम घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुआ जंगी प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों के समर्थन में युवा कांग्रेस सड़कों पर आइ प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी शिवराज सरकार के विरोध में हाथ में पोस्टर लिए सड़कों पर बैठे
पूर्व विधायक आर के दोगने जी ने कहा की ग्वालियर में भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के महाविद्यालय जो परीक्षा केंद्र था इस केंद्र में परीक्षा देने परीक्षार्थियों में 1000 का चयन हुआ है जबकि 7000 पदों पर कुल चयन हुआ है एक ही परीक्षा केंद्र पर इतने अधिक चयन दी घोटाले की ओर इशारा करते हैं इसकी निष्पक्ष एवं सीबीआई जांच होना चाहिए मुख्यमंत्री ने इस परिणाम पर रोक लगा दी इससे साबित होता है की यह परीक्षा भी व्यापम घोटाले की पुनरावत्ती है और मुख्यमंत्री भी इस घोटाले में शामिल है 15 लाख लेकर पटवारी चयन हो रहा है ।
जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा ये सरकार घोटाले की सरकार है और यह किसी के सगे नहीं है अब छात्रों को ठगा पहले भी व्यापम घोटाले में हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में कर दिया और वर्तमान में पटवारी चयन घोटाला मिलजुल कर लूटा गया षड्यंत्र है जिससे अन्य परीक्षार्थियों का भविष्य खराब रहा है
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारे बाजी की ओर मध्यप्रदेश सरकार को भारतीय जुगाड पार्टी कहा ।

प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष आशुतोष कोठारी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत वरिष्ठ कांग्रेसी बद्री प्रसाद पटेल ,बंटी वर्मा ,सावन शर्मा, असलम पठान वीरू ठाकुर गोल्डी कुशवाह ,प्रेम मीणा, नरेन्द्र अटनरे मनजीत सिंह, गौरव बिश्नोई प्रवीण पाटिल सुनील छचार इमरान खान मयूर जैन अरसाइद खान सुमित ओनकर शारुख खान पंकज बिश्नोई हार्दिक जयसवाल रघूवीर राजपूत लालू राजपूत सुनील दमादे अभय गौर अनुराग जरिया सुमित सोनी पूनम सेजकर जीतू मीना कुलदीप राजपूत जय मीना शिवनारायण राजपूत सहित युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.