Harda news : शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, फायरब्रिगेड की मद्दत से आग पर पाया काबू !
हरदा। शहर के प्रतिष्ठित नेक्स्ट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लगने से काफी नुकसान का आंकलन किया गया है। संचालक वरूण अग्रवाल ने बताया कि ऊपर इलेक्ट्रॉनिक का समान रखा हुआ था अभी कितना नुक़सान हुआ है यह जानकारी नहीं है।
स्थानीय लोगों की माने तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर नगरपालिका दमकल गाड़ी पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाकर आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी में कितना का नुकसान हुआ है, इसकी कोई लिखित सूचना अभी प्राप्त नहीं है।