ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

हरदा : विशाल कतिया समाज युवा महापंचायत में जीवन का मूल आधार है शिक्षा से समाज परिवार संगठित मजबूत होता है 23 जुलाई कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ संपन्न- रामकुमार कुमार चौरे

हरदा। कतिया समाज सेवा संघ के तत्वाधान में कतिया समाज युवा महापंचायत का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। अतिथियों के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं समाज के महापुरुषों के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमे सम्पूर्ण प्रदेश के समाजिक पदाधिकारी शामिल हुए बताओ के द्वारा उद्बोधन दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रजिस्टार राम कुमार चौरे श्रवण कुमार नागले द्वारा कहा गया कि समाज शिक्षित होगा तो समाज का निश्चित विकास होगा। इसलिए हमें एकजुट होने की जरूरत है। सभी लोगों ने सामाजिक एकता एवं गांव-गांव युवा संगठन बनाने की बात कही। कतिया समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सोहन बिल्लोरे ने कहा कि जब समाज संगठित होगा तो समाज मजबूत भी होगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे समाज में अन्याय अत्याचार के लिए आवाज उठाई जाएगी अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ेंगे। गांव-गांव युवा संगठन बनाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवा संघ अध्यक्ष देवीदिन चावड़ा ने उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पीएस अग्निभोज केपी चौरे बीएल काजवे रामस्वरूप लखौरे गुलशन चौरसिया नारी शक्ति के रूप राजवंती लखोरे अनिता दमाडे रमा मंडलेकर विजयश्री चौरसिया शशि दमाडे कतिया समाज युवा महापंचायत कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में आयोजित की गई समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश के कई प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए सभी सामाजिक वक्ताओं के द्वारा सबसे ज्यादा शिक्षा और संगठन को मजबूत करने की बात कही।इसमें सभी पदाधिकारी शामिल हुए समाज युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कतिया समाज युवा प्रदेश सचिव अजय मंडलेकर, तरुण झिंझोरे, राहुल नागराज, योगेश मल्लारे, प्रवीण ओनकर, गोलू भवरे, रवि ओनकर, अर्जुन हुरमाले, सुनील चौरे, लक्ष्मण भैसारे, उमाशंकर चौरे, अभिजीत कतिया, जितेंद्र चौरे, नितिन चोलकर, लालू ओनकर, बबलू पटेल, हिमांशु सांवरे, कार्यक्रम का संचालन कतिया समाज अध्यक्ष खंडवा राहुल सेजेकर युवा प्रदेश सचिव अजय मंडलेकर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.