ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

harda news : स्यानी नदी में बहे युवक का शव करीब 40 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के बेक वाटर में तैरता मिला !

हरदा। शनिवार रात को छीपाबड़ थाना क्षेत्र के पहटकला में स्यानी नदी पर बने रपटे को पार करने के दौरान बेड़ियां कला निवासी एक युवक बाइक सहित बह गया था। जिसकी होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों सहित ग्रामीणों के द्वारा घटना के बाद से ही तलाश की जा रही थी। मंगलवार को युवक का शव घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के बेक वाटर में तैरता मिला है।

जिसे एसडीईआरएफ के जवानों ने बोट के जरिए पानी से बाहर निकाल लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। जिसके चलते घटना के 38 घंटे बाद युवक की बाइक करीब दो सौ मीटर दूर पड़ी मिली थी। मंगलवार सुबह दोबारा से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। जिसमें छीपाबड़ थाना क्षेत्र के देवपुर गांव के पास नर्मदा नदी के बेक वाटर में घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर शव वेक वाटर में तैरता मिला है।

तीन दिनों से लगातार पानी मे रहने के चलते शव बुरी तरह से सड़ चुका है। जवानों ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पीएम के जिले खिरकिया भेज दिया है। गौरतलब है कि शनिवार रात को हुई तेज बारिश के चलते स्यानी नदी उफान पर थी। इस दौरान बेड़ियांकला निवासी बालकदास उम्र 30 साल छीपाबड़ से हाट बाजार कर अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रपटे पर करीब 4 से 5 फीट पानी था। ग्रामीणों के रोकने पर भी युवक नहीं माना और बाइक लेकर नदी को पार कर रहा था। तभी तेज बहाव के चलते वह बह गया था। हादसे के बाद से ही पूरा परिवार उसकी तलाश के लिए परेशान थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.