कृषि मंत्री पटेल ने ग्रह ग्राम वारंगा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
खिरकिया/ ग्रह ग्राम वारंगा मे कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना को तत्काल संबंधित अधिकारियों को हल करने के दिशा निर्देश दिए जिसमें बिजली सड़क खेत के रास्तों पर अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं लेकर कृषि मंत्री को अवगत कराया कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता की जो भी समस्याएं उनका तय समय सीमा में समाधान हो उन्होंने कहा कि आमजन से ज्यादा से ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती हैं तो मान लिया जाएगा की संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं श्री पटेल ने कहा लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता ही मालिक होती है ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण करना हर अधिकारी का दायित्व आज बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ग्रह ग्राम वारंगा में दूरदराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष विजेंद्र गौर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे