ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

महिला वकील की चैन स्नेचिंग में आरोपी गिरफ्तार 1 लाख 80 हजार का माल बरामद किया

महिला वकील की चैन स्नेचिंग में आरोपी गिरफ्तार 
1 लाख 80 हजार का माल बरामद किया

हरदा। विगत दिनों जिला मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी के पास सरेराह एक महिला वकील की चैन स्नेचिंग के आरोपियों को एक माह के भीतर धर-दबोचने में हरदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस कप्तान संजीव कुमार कंचन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पौने दो लाख का माल, रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार एसपी श्री कंचन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा वकील के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने उनके पास से 1 लाख 80 हजार रूपए का माल बरामद किया। आरोपियों का एक साथी भी गिरफ्तार हुआ जिसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया।
ज्ञात हो कि गत 4 जुलाई को फरियादी रेखा चौहान वकील ने हरदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कोर्ट आ रही थी। तभी रास्ते में स्टेट बैंक के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने दौड़कर उसके गले से सोने की चैन झपटकर ले गया। इस पर हरदा थाने में अपराध क्र. 316/ 23 दर्ज कर भादंवि की धारा 392 भादवि के तहत विवेचना में लिया। घटना की गंभीरता देखते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस कप्तान श्री कंचन द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिरी से घटना में शामिल आरोपियों की जानकारी प्राप्त की गई।
एसपी श्री कंचन ने पत्रकारों को बताया कि गत 27 जुलाई को टीम को सूचना मिली कि छीपानेर रोड तरफ से दो बदमाश मोटर सायकल पर आ रहे हैं। इसमें मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति के पास देशी पिस्टल है। तथा पीछे बैठा व्यक्ति हरदा स्टेट बैंक के सामने वाली लूट में शामिल है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर छीपानेर रोड पर पकड़ा। श्री कंचन ने बताया कि आरोपी सौरभ पवार के पास से 1 देशी पिस्टल एवं 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उस पर हरदा थाने में अपराध क्र. 357 / 23
भादंवि की धारा 25, 27 तथा आर्म्स एक्ट कायम किया। वहीं पीछे बैठे शिवम इंगोले से थाने में पूछताछ
करने पर उसने स्टेट बैंक के सामने महिला के गले से चेन झपटना स्वीकार किया। साथ ही उसने यह भी बताया गया कि पथरोटा थाना क्षेत्रातर्गत एक महिला के गले से उसने चैन झपटी थी। इसका पथरौटा थाने में एक अपराध क्र. 212/23 भादंवि की धारा 392 कायम है ध्यान रहे कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। दोनों घटना का माल आरोपी शिवम के कब्जे से बरामद किया गया है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रूपए है। हरदा की घटना में आरोपी शिवम इंगोले के साथ उसका साथी ऋषि घुडे शामिल था। जो मोटर सायकल से शिवम को लेकर फरार हुआ था। पुलिस ने उक्त आरोपी ऋषि को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करने में निरीक्षक राजेश साहू, उपनिरीक्षक मनोज दुबे, अनिल गुर्जर, सउनि संदीप कुश्वाह, संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, कमलेश अहिरवार, आरक्षक सजन ठाकुर, कमलेश परिहार एवं लोकेश सातपुते शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.