नगर परिषद की बैठक संपन्न विभिन्न विषय पर प्रस्ताव पारित
खिरकिया- नगर परिषद इंद्रजीत कौर की अध्यक्षता में नगर परिषद सभा कक्ष में परिषद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2023-24 हेतु जलप्रदाय सामग्री, फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल पर लगने वाली सामग्री, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत लगने वाले केमिकल्स एवं स्वच्छता सामग्री दरे, निकाय क्षेत्र के वार्डो में रोड नाली निर्माण कार्यों की दरें, अनाधिकृत कालोनियों में विकास कार्य हेतु ड्राइंग डिजाइन लेआउट तैयार करने हेतु कंसलटेन्ट की दर स्वीकृत की गयी, एवं नगरीय क्षेत्र में लगे सी.सी. टी.वी. कैमरे का विस्तार एवं मेनेजमेंट कार्य की स्वीकृति, नगर में आवारा सुअर पकड़ने की कार्यवाही हेतु स्वीकृति, कार्यालय के मिटिंग हाल में एलईडी एवं माईक सेट लगाये जाने हेतु स्वीकृति 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने एवं 80 वर्ष उम्र से उपर बुर्जुगों का सम्मान करने के संबंध में, की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी । तथा वार्ड क्रं. 10 4 पार्षद श्रीमति नेहा रविन्द्र दुआ द्वारा नगर के वार्ड क्र. 04 में जर्जर गाँधी चौक भवन को तोड़े जाने के संबंध की गयी कार्यवाही के लिए कृषि मंत्री , प्रशासन एवं परिषद का आभार व्यक्त किया, उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह खनुजा, विधायक प्रतिनिधि पूनमचन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष विजयंत गौर, पार्षद श्रीमति फुलबाई उईके, श्रीमति वंदना मलखान इरलाबत, श्रीमति नेहा रविन्द्र दुआ, श्रीमति सोनम पियुष सोनी, श्रीमति लक्ष्मी संजय यादव, श्रीमति पुष्पा अनिल जैन, श्री नितिन गुप्ता सुरेन्द्र आठनेरे, राजेश मालाकार, श्रीमति रमा सत्यनारायण गौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, सुनिल राजपूत, आर.के. पासी, व अन्य शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।